घट स्थापना करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

09 APR 2024

फोटो- AI से

चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि के पहले दिन माता की पूजा से पहले घट स्थापना की जाती है.

फोटो- AI से

ऐसा माना जाता है कि कलश में देवी-देवताओं का वास होता है और उनके आशीर्वाद से भक्तों की पूजा सफल होती है. 

फोटो- AI से

हालांकि कलश को स्थापित करने के कुछ नियम भी हैं जिनका पालन करना बहुत आवश्यक होता है. 

फोटो- AI से

अगर आप नियमों का पालन नहीं करते तो घट स्थापित करने के बाद भी आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं. 

फोटो- AI से

हम आपको बता रहे हैं कि घट स्थापना के बाद आपको क्या गलतियां करने से बचना चाहिए. 

फोटो- AI से

घट को स्थापित करने की सही दिशा उत्तर-पूर्व यानि ईशान कोण है, याद रखें इसी दिशा में आपका घट स्थापित हो. 

फोटो- AI से

घट स्थापना से पहले चैके कर ले कि घट कहीं से टूटा या फूटा न हो.

फोटो- AI से

एक बार जिस स्थान पर घट स्थापित कर दिया उसके बाद उसे हटाएं नहीं. 

फोटो- AI से

9 दिनों तक व्रत रखने वाले हैं तो, गलती से भी दिन में न सोएं.

फोटो- AI से