मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान इन तस्वीरों की जमकर चर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल

19 अप्रैल 2024

Credit: Chief Electoral Officer, MP

मध्य प्रदेश में पहले फेज की वोटिंग के दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Credit: Chief Electoral Officer, MP

मतदान के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही हैं. 

Credit: Chief Electoral Officer, MP

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पोलिंग ऑफिसर सुशीला कनेश की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Credit: Chief Electoral Officer, MP

डिंडौरी जिले में बैगा जनजाति की महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में मतदान किया और स्थानीय बोली में गीत गाकर वोटिंग की अपील की.

Credit: Chief Electoral Officer, MP

मंडला लोकसभा अंतर्गत डिंडौरी में दुल्हन मेघा ने हल्दी रस्म के पश्चात मतदान किया.

Credit: Chief Electoral Officer, MP

 गोटेगांव विधानसभा में विदाई के पहले पूजा मेहरा ने अपने पति योगेश के साथ मतदान किया.

Credit: Chief Electoral Officer, MP

"सात फेरों के बाद सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान" बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में दुल्हन ने विदाई से पहले वोटिंग की.

Credit: Chief Electoral Officer, MP

मंडला के डिंडौरी विधानसभा में युवा मतदाता देवकी रानी परस्ते ने  जनजातीय वेशभूषा में मतदान किया.

Credit: Chief Electoral Officer, MP

शहडोल के मानपुर में पिंक बूथ केन्द्र मलियागुडा में महिला मतदाता गाजे-बाजे व उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंचीं.

Credit: Chief Electoral Officer, MP

कई जगहों पर बुजुर्ग महिला-पुरुषों ने मतदान किया और युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. 

Credit: Chief Electoral Officer, MP