सारे UPSC एस्पिरेंट्स से कैसे अलग हैं 2018 की टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? 

17 अप्रैल 2024

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

2018 बैच की IAS ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

भोपाल की रहने वाली IAS सृष्टि ने 2018 में महिलाओं की श्रेणी में टॉप किया था.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

उन्होंने पहले अटेंप्ट में एग्जाम क्लीयर किया. उनकी AIR रैंक 5 थी.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

सृष्टि देशमुख ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी की थी.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

तैयारी से पहले ही उन्होंने ठान लिया था कि उनका पहला अटेंप्ट ही आखिरी होगा.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

आमतौर पर जहां UPSC एस्पिरेंट्स 16-18 घंटे पढ़ते हैं, वहीं सृष्टि का कहना है कि घंटे मैटर नहीं करते हैं.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख का कहना है कि रोजाना 5-6 घंटे देने हैं, कंसिस्टेंसी बनाए रखना सबसे जरूरी है.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा 

IAS सृष्टि की शादी उनके ही बैच के IAS नागार्जुन बी गौड़ा से हुई है. दोनों ट्रैवल के शौकीन हैं.

Credit: IAS सृष्टि देशमुख/ इंस्टा