fruitsITG 1746624141151

बुखार में कौन-कौन से फल नहीं खाने चाहिए? जान लें ये जरूरी बात

AT SVG latest 1

07 may 2025

gb665ac5a1 1746622239

बुखार होना एक आम समस्या है, जिसकी चपेट में आमतौर पर कोई भी आ जाता है.

g9bbb2e030 1746622239

बुखार से जल्दी रिकवर होने पर आपको अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देना चाहिए.

Credit: Credit name

gc0a092892 1746622551

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बुखार होने पर कौन से फल नहीं खाने चाहिए.

orange

बुखार में आपको संतरे का सेवन नहीं करना चाहिए. यह सर्दी-जुकाम को बढ़ाने के साथ ही साथ म्यूकस के उत्पादन को भी बढ़ाने का काम करता है.

ga476d4982 1746622678

 मौसंबी भी एसिडिक फल हैं. इसका सेवन करने से सर्दी-जुकाम के लक्षण और बढ़ जाते हैं और म्यूकस का उत्पादन बढ़ने लगता है.

Credit: Credit name

g4c5f4aa38 1746622239

 इससे कई बार एलर्जिक रिएक्शन होने के साथ-साथ बुखार और भी बढ़ सकता है.

mangoITG 1746081130150

 आम न केवल आपकी पाचन शक्ति और पाचन समस्याओं का कारण बन सकता है.

mango

आम खाने से आपको गले से जुड़ी समस्या जैसे गले में खराश, गला खराब होना आदि हो सकता है. इससे बुखार में और समस्या हो सकती है.