मथुरा जाकर होली खेलने का है प्लान तो जान लें पूरा खर्चा!

20 March 2024

देश भर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा.

Credit: UP Tourism

बता दें कि मथुरा के बरसाने की होली काफी प्रसिद्ध है.

Credit: UP Tourism

ऐसे में होली के मौके पर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ मथुरा के बरसाना जा सकते हैं.

Credit: UP Tourism

अगर आप दिल्ली से मथुरा जाने का प्लान कर रहे हैं तो खुद की गाड़ी से जा सकते हैं.

Credit: UP Tourism

हालांकि त्योहार के दिनों में भीड़ भाड़ से बचने के लिए ट्रेन सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Credit: UP Tourism

दिल्ली से मथुरा का सफर यमुना एक्सप्रेस से केवल ढाई घंटे दूर है. इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 1000 से 1500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

Credit: UP Tourism

वहीं बात करें स्टे की तो यहां 500 से 2500 रुपये के अंदर एक अच्छा होटल का कमरा मिल जाएग.

Credit: UP Tourism

खाने में करीबन 500 से हजार तक का खर्च आ सकता है.

Credit: UP Tourism

यहां आकर आप कई कृष्ण मंदिर और बरसाने की होली को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं और फैमिली के साथ यादगार पल बिता सकते हैं.

Credit: UP Tourism