ताजमहल में लाइटें क्यों नहीं लगाई जाती हैं?

23 April 2024

आगरा का ताजमहल दुनिया के  7 अजूबों में से एक है.

Credit:UP tourism

ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करने हर रोज  हजारों की  संख्या में पर्यटक जाते हैं.

Credit:UP tourism

मगर क्या आप आप जानते हैं  कि इसे न कभी सजाया जाता है और न ही वहां रोशनी का कोई इंतजाम किया जाता है.

Credit:UP tourism

बता दें कि  इसके पीछे एक खास वजह है.

Credit:UP tourism

1945 में पहली बार तो 1997 में ताजमहल पर आखिरी बार लाइटिंग की गई थी.

Credit:UP tourism

इस दौरान  यहां उत्सव का भी आयोजन किया गया था.

Credit:UP tourism

1997 में मशहूर यूनानी पियानो वादक यान्नी के शो के दौरान लाइटिंग की गई थी और इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया था.

Credit:UP tourism

हालांकि कार्यक्रम के एक दिन बाद वहां कई कीड़े मरे हए मिले.

Credit:UP tourism

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सर्वे में पाया कि इन कीड़ों से ताजमहल को नुकसान पहुंचता है. संगमरमर पर निशान रह जाते हैं.

Credit:UP tourism

यही वजह है कि 1997 के बाद से लाइटिंग बंद कर दी गई.

Credit:UP tourism