नोएडा के मतदाताओं को इन रेस्टोरेंट्स में मिलेगी बंपर छूट,जानें कैसे

25 April 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग कल यानी 26 अप्रैल को होनी है.

Credit:यूपी तक

दूसरे चरण की वोटिंग यूपी की कुल 8 सीटों पर होगी.

Credit:यूपी तक

इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट शामिल हैं.

Credit:यूपी तक

ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ रेस्टोरेंट्स मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के फूड बिल पर 20 प्रतिशत तक की छूट देने जा रहे हैं.

Credit:यूपी तक

नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन रेस्टोरेंट इसमें शामिल हुए हैं.

Credit:यूपी तक

 इस पहल का उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है.

Credit:यूपी तक

एनआरएआई के अनुसार, जो रेस्टोरेंट छूट दे रहे हैं उनमें Desi Vibes, Kaffiiaa,De Valentino Cafe,Noida SOCIAL,8. Chica Loca, F Bar Noida, Dirty Rabbit, Baby Dragon आदि शामिल हैं.

इस छूट का लाभ उठाने के लिए आपको मतदान करने के बाद स्याही लगी हुई उंगली दिखानी होगी.