होटल में नौकर थीं मां, सेल्सपर्सन रही एक्ट्रेस, बचपन का दर्द बताते हुए छलके आंसू

19 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

नीरू बाजवा पंजाबी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी है. जल्द नीरू को फिल्म 'शायर' में देखा जाने वाला है.

नीरू बावजा का छलका दर्द

इस बीच अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नीरू ने अपने परिवार के स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि पंजाब से उनके पिता कनाडा शिफ्ट हुए थे. तब उनके पास कुछ नहीं था.

लल्लनटॉप सिनेमा से बातचीत में नीरू बाजवा ने कहा, 'मेरे पिता के पास डिग्री थी. लेकिन उस वक्त कनाडा में उसकी कोई वैल्यू नहीं थी. भारत में वो डॉक्टर थे.'

उन्होंने बताया कि गुजारा करने के लिए उनके पिता अलग-अलग नौकरियां किया करते थे. इसी से उन्होंने नीरू को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए पैसे जमा किए. 

उन्होंने कहा, 'उन्होंने फार्म में काम किया जहां वो बेरीज तोड़ते थे. फिर पेट्रोल पंप पर काम किया. फिर उन्होंने कैब चलाना शुरू किया. पैसे जमा करके उन्होंने एक कैब खरीदी और फिर दूसरे कैब खरीदी.'

मां के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां उनके साथ प्रेग्नेंट थीं तब वो एक होटल के हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करती थीं.

ये बताते हुए नीरू बाजवा के आंसू छलक गए. उन्होंने कहा, 'अब मैं उसी होटल में उन्हें कई बार लेकर जाती हूं. जब भी हम स्टेकेशन के लिए जाते हैं मैं उन्हें खूब पैम्पर करती हूं.'

नीरू ने बताया कि महज 9 साल की उम्र में उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दिया था. वो बोलीं, 'मैं अपने कजिन के साथ न्यूजपेपर डालने जाती थी और उसके हमें पैसे मिलते थे.'

'फिर मैंने एक स्टूडियो में बतौर फोटोग्राफर काम किया. उन्हें स्किल्स की जरूरत नहीं थी. वहां बस पासपोर्ट साइज़ फोटो खींचनी होती थी.' 

'मैं एक मॉल में सेल्सपर्सन थी और मुझे वहां 8 डॉलर की छोटी-सी  तनख्वाह मिला करती थी. वैंकूवर में मेरी आखिरी नौकरी एक ग्रोसरी स्टोर में कैशियर के रूप में थी.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो नीरू बाजवा 'शायर' फिल्म में नजर आएंगी. दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी फिल्म 'जट्ट एंड जूलिएट 3' भी जल्द आने वाली है.