वही मुस्कान-चेहरे की मासूमियत, 14 साल बाद भी नहीं बदलीं 'गोपी बहू', कैसे बर्बाद हो गया था करियर?

19 Apr 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव स्टारर फिल्म 'काम चालू है' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनके अपोजिट जिया मानेक लीड रोल में हैं.

बदल गई गोपी बहू

बीती रात मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें जिया अपने को-एक्टर राजपाल यादव संग पोज देती नजर आईं. 

पिछले 14 सालों में 'साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया एक अलग लुक में दिखीं.

बनारसी साड़ी, बिंदी और बालों में बन बनाए जिया को ट्रेडिशनल लुक में देखकर फैन्स सरप्राइज नजर आए. 14 साल बाद भी गोपी बहू के चेहरे पर वही मासूमियत  कायम है. 

फैन्स का कहना है कि हमारी मासूम सी दिखने वाली गोपी बहू सालों बाद काफी कॉन्फिडेंट दिख रही है. कुछ ने कहा 'कितनी सुंदर दिख रही है.' 'हम गोपी बहू को कभी नहीं भूलेंगे.' 

वहीं कई फैन्स उनकी सक्सेस की दुआ करते दिख रहे हैं. इनमें कई लोगों ने कहा कि 'गोपी इतने वक्त से कहां गायब थीं?' कुला मिलाकर सालों बाद लोग गोपी बहू को लाइमलाइट में देखकर खुश हैं. 

बता दें कि जिया मानेक अहमदाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने 'न घर के न घाट के' से अपने करियर की शुरुआत की थी. पर असली पहचान उन्हें 'साथ निभाना साथिया' शो से मिली.

गोपी बहू का रोल निभाकर वो घर-घर फेमस हो गई थीं, लेकिन दो साल बाद अचानक उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. जिया का कहना था कि वो संस्कारी बहू की भूमिका से ऊब गई हैं.

इसलिये उन्होंने 'साथ निभाना साथिया' छोड़ दिया. 'साथ निभाना साथिया' छोड़ने के बाद वो कई शोज में दिखीं, लेकिन उन्हें लोकप्रियता नहीं मिली. 

जिया को 2012 में एक हुक्का रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान खबरों में आना भारी पड़ा था. इन छोटी-मोटी गलतियों की वजह से एक्ट्रेस के करियर पर फर्क पड़ा और लाइमलाइट से दूर हो गईं.

हालांकि, इस दौरान वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और फैन्स से जुड़ी रहीं. 'काम चालू है' से उन्होंने एक बार फिर अपना करियर चालू किया है. देखते हैं कि उन्हें लोगों का कितना प्यार मिलता है.