क्यों मिलता है प्यार में धोखा, होते हैं अफेयर, सोफा थ्योरी सुनकर चौंक गईं विद्या बालन

19 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/यूट्यूब

एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें ऐसी महिला के रोल में देखा गया है, जिसका बॉयफ्रेंड होते हुए किसी और से अफेयर चल रहा है.

विद्या ने कही बड़ी बात

ऐसे में विद्या बालन ने अपने नए इंटरव्यू में डिस्कस किया कि आखिर पार्टनर्स चीट क्यों करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि चीट करने के पीछे एक से ज्यादा कारण होते हैं.

यूट्यूबर राज शमानी से बातचीत में विद्या ने कहा, 'मुझे लगता है क्योंकि लोग साथ में ग्रो करना बंद कर देते, एक जैसी चीजों को चाहना बंद कर देते हैं, चीजों को शेयर करना बंद कर देते हैं.' 

'लोग आपस में बात नहीं करते. तो बहुत सारे कारण हैं, सिर्फ एक कारण नहीं है मुझे लगता है. और कभी-कभी जब आपको लगता है कि आप किसी चीज के लायक नहीं हैं, तब आप अफेयर कर लेते हैं.'

'क्योंकि आपको लगता है कि वो दूसरा शख्स आपको वो प्यार और अटेंशन दे रहा है, जिसके आप हकदार हैं.'

'इसलिए जब लोग चीट करते हैं तो ये सब कुछ ही दिन चलती हैं और फिर उन्हें वो 'मैं लायक नहीं' वाली फीलिंग डुबा देती है. क्योंकि दूसरा इंसान आपको अपने बारे में अच्छा महसूस नहीं करवा सकता है.'

'आपको दूसरे इंसान से वो नहीं मिल रहा है जो आपको चाहिए. चाहे वो प्यार हो, अटेंशन हो, सोशल इमेज हो, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपको क्या चाहिए.

'ये सब चीजें आपको जब अपने पार्टनर से नहीं मिलती तो आप बाहर इन्हें बाहर ढूंढने लगते हैं. और कभी-कभी आप बस दूसरे इंसान होते हो.'

उन्होंने आगे कहा, 'जिस शख्स से आपने प्यार किया था, जिसके साथ आप रिश्ते में थे, जिससे आपने शादी की, और वो शख्स ग्रो करके कैसा बना, वो दो अलग लोग हैं.'

इस इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन को 'सोफा थ्योरी' के बारे में भी जानने को मिला. उन्हें बताया गया कि ये थ्योरी लड़कों से जुड़ी हुई है.

'सोफा थ्योरी' का मतलब है कि लड़कों को सोफा और इंसान के बीच फर्क बताना पड़ता है. महिलाएं सब चीजों को फीलिंग्स के हिसाब से देखती हैं, जबकि मर्द चीजों को अचीवमेंट की निगाह से देखते हैं.

उनके चाहने के बाद अगर लड़की उन्हें मिल जाए तो वो उसे घर के सोफे की तरह रखते हैं, कि ये कंफर्टेबल है और मेरे पास है. उन्हें घर खरीदना आता है, लेकिन घर को घर बनाना नहीं आता.