अब अमेरिका के लिए खेलेगा ये स्टार क्रिकेटर... कभी बनाया था महारिकॉर्ड

29 Mar 2024

Credit: Getty/AFP

कोरी एंडरसन का शुमार एक वक्त न्यूजीलैंड टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होता था. 

33 साल के एंडरसन अब संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जा रहे हैं.

एंडरसन को कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए USA की टीम में शामिल किया गया है.

इस बात की पूरी संभावना है कि एंडरसन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह मिलेगी.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में होना है.

कोरी एंडरसन एक वक्त वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे.

1 जनवरी 2014 को कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में ही शतक जड़ दिया.

इसके साथ ही उन्होंने शाहिद आफरीदी का 37 गेंदों में बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ डाला था.

हालांकि बाद में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक जड़कर एंडरसन को भी पछाड़ दिया.

कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 683, ओडीआई में 1109 और टी20I में 485 रन बनाए. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में एंडरसन ने दो शतक लगाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 90 विकेट लिए.