इस बोर्ड ने दिया भारत-PAK सीरीज कराने का ऑफर, क्या बनेगी बात?

28 Mar 2024

Credit: Getty Images

भारत-पाकिस्तान के बीच 11 सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में भारतीय जमीन पर खेली गई थी.

देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही एक-दूसरे से टकराते हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला होना है.

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों पर दुनिया भर की निगाहें रहती हैं. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है. 

मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरिया सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में इन दोनों देशों की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई है. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'मुझे लगता है कि जिसने भी यहां एमसीजी पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखा होगा वह उसके लिए सबसे यादगार अवसर रहा होगा.'

उन्होंने कहा, 'लोग इन दोनों देशों के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं और यदि अवसर मिलता है तो हम उनकी मेजबानी करना चाहेंगे. अगर हम कोई भूमिका निभा सकते हैं तो हमें यह भूमिका निभाने में खुशी होगी. अगर हम मदद कर सकते हैं तो यह अच्छा होगा.'

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान एमसीजी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में लगभग एक लाख दर्शक पहुंचे थे.

2012-13 में पाकिस्तान ने तीन वनडे और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया था. जहां वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई नहीं, बल्कि सरकार करेगी. बीसीसीआई के अधिकारी भी कई बार ये बात स्पष्ट कर चुके हैं.