क्रिकेटर हनुमा विहारी को भारी पड़ी बगावत, ACA ने भेजा नोटिस

28 Mar 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty/AP/AFP

टीम इंडिया के क्रिकेटर हनुमा विहारी पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहे थे. हनुमा विहारी ने कप्तानी से हटाए जाने के बाद आंध्र प्रदेश के लिए कभी नहीं खेलने का फैसला किया था.

अब आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) ने हनुमा विहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हालांकि नोटिस का विहारी ने अबतक जवाब नहीं दिया है.

एसीए की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद नोटिस जारी किया गया. एसीए के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने कुछ दिन पहले उन्हें नोटिस जारी किया है और जवाब का इंतजार है.'

उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया क्यों दी थी. उन्होंने हमसे संपर्क नहीं किया. यह मौका है कि वह अपनी शिकायतें हमारे सामने रखें. हम राज्यस्तरीय क्रिकेट के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हैं.'

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्र की हार के बाद विहारी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बंगाल के खिलाफ पहले मैच के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई. उस समय उन्होंने हालांकि कहा था कि निजी कारणों से उन्होंने यह फैसला लिया है.

इंस्टाग्राम पर विहारी ने लिखा था कि एसीए ने एक स्थानीय नेता के दबाव में ऐसा किया जिसके बेटे ने शिकायत की थी कि कप्तान ने उन्हें डांट लगाई है. वह मैच के दौरान 17वां खिलाड़ी था.

हनुमा विहारी ने उस खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया था, लेकिन आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएन पृध्वी राज ने जवाब दिया था.

पृध्वी राज ने लिखा था, 'सभी को नमस्कार... मैं वही आदमी हूं जिसे आप लोग कमेंट बॉक्स में खोज रहे हैं. आप लोगों ने जो भी सुना वह बिल्कुल झूठ है.' केएन पृध्वी राज के पिता YSR कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं.

हनुमा विहारी ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में 33.56 के एवरेज से 839 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था.