पचमढ़ी के ये 5 टूरिस्ट स्पॉट देखना न भूलें, वरना अधूरी रह जाएगी यात्रा

14 अप्रैल 2023

Credit: MPTourism

सतपुड़ा की वादियों के बीच बसा पचमढ़ी मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है.

Credit: MPTourism

एमपी का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का तापमान काफी कम रहता है.

Credit: MPTourism

पचमढ़ी में घूमने के लिए कई जगहें हैं. आज हम उन 5 टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताएंगे, जो जरूर देखना चाहिए.

Credit: MPTourism

1. पचमढ़ी का नाम पांडव गुफाओं के नाम पर ही पड़ा है. इनका संबंध महाभारत काल से है, इन्हें देखना न भूलें.

Credit: MPTourism

2. धूपगढ़ में सनसेट और सनराइज का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है, इसे जरूर देखें. 

Credit: MPTourism

3. हांडीखोह वैली का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. यहां से सुंदर वादियों का दीदार कर सकते हैं.

Credit: MPTourism

4. जटाशंकर प्राचीन मंदिर है. कहा जाता है कि भस्मासुर से बचने के लिए भगवान शिव यहीं रुके थे.

Credit: MPTourism

5. पचमढ़ी वॉटरफॉल्स के लिए भी मशहूर है. यहां का अप्सरा फॉल्स, डी फॉल्स, बी फॉल्स भी फेमस है. 

Credit: MPTourism

इसके अलावा सतपुड़ा नेशनल पार्क जरूर जाएं, यहां की वाइल्ड लाइफ ट्रिप को यादगार बना देगी. 

Credit: MPTourism