कूनो चीता सफारी ही नहीं MP के ये 5 नेशनल पार्क भी हैं बेहद खूबसूरत, अप्रैल में करें सैर

13 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है.

Credit: MPTourism

हम आपको मध्य प्रदेश के 5 ऐसे नेशनल पार्क के बारे में बताएंगे, जिनकी सैर-सफारी अप्रैल में कर सकते हैं. 

Credit: MPTourism

1. कूनो नेशनल पार्क विदेशी चीतों के लिए मशहूर हो रहा है. यहां नामीबिया और साउथ अफ्रीका से चीते लाए गए हैं.

Credit: MPTourism

2. सतपुड़ा नेशनल पार्क पचमढ़ी के पास स्थित है, ये बेहद सुंदर है. यहां कैंपिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

Credit: MPTourism

3. कान्हा नेशनल पार्क MP का सबसे बड़ा है. वाइल्ड लाइप के अलावा यहां के प्राकृतिक नजारे भी आपका दिल लूट लेंगे.

Credit: MPTourism

4. पेंच नेशनल पार्क में कई बाघ हैं. द जंगल बुक वाले मोगली का असली घर पेंच ही है.

Credit: MPTourism

5. भोपाल में स्थित वन विहार नेशनल पार्क भी वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह है.

Credit: MPTourism