मानवी की मौत वाले केक में क्या था पता चल गया

पंजाब के पटियाला में पिछले महीने एक 10 साल की बच्ची मानवी की केक खाने के बाद मौत हो गई थी.

मानवी के साथ वो केक और लोगों ने भी खाया था जिनकी थोड़ी तबियत बिगड़ी और उल्टी हुई.

अब जानकारी आई है कि उस केक में खराब गुणवत्ता का सैकरीन यूज हुआ था जिसको खाने के बाद मानवी की तबियत ज्यादा बिगड़ गई.

सैकरीन एक तरीके का नॉन-न्यूट्रीटिव आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है जिसको मिलाने से केक मीठा हो जाता है. 

कहा जा रहा है कि इसी के इस्तेमाल से बने केक को खाने के बाद बच्ची का पूरा परिवार बीमार पड़ गया था.

ये केक एक बेकरी से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था.

बच्ची की मौत के बाद केक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 2 ठीक पाए गए हैं और 2 खराब पाए गए.

इस मामले में बेकरी के मालिक के खिलाफ पहले ही एक FIR दर्ज हो चुकी है. वहीं अब बेकरी के खिलाफ भी जुर्माना लगाया जा सकता है.

घरवालों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 'केक कान्हा' नाम की बेकरी से चॉकलेट केक ऑर्डर किया था.