वर्ल्ड कप के लिए संन्यास तोड़ेगा ये 'म‍िस्ट्री बॉलर'? IPL में मचा रखा है गदर

18 APR 2024 

Credit: Reuters, PTI

आईपीएल 2024 में कोलकाता के ल‍िए बल्ले और गेंद से धूम मचा रहे सुनील नरेन टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. 

सुनील नरेन के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा वह नरेन को मनाने की कोश‍िश कर रहे हैं. नरेन कभी म‍िस्ट्री स्प‍िनर के तौर पर व‍िख्यात रहे हैं. 

35 वर्षीय नरेन ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, वो आखि‍री बार वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ टी20 मैच खेले थे. 

फ‍िलहाल नरेन इस समय आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. अब तक 6 मुकाबलों में उनके नाम 276  रन और 7 विकेट हैं. 

नरेन ने 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी. वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल सहित दो विकेट भी लिए थे. 

इसी बीच पॉवेल ने कहा, 'पिछले 12 महीनों से, मैं लगातार उनके कानों में फुसफुसा रहा हूं, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहे हैं.' 

रोवमैन पॉवेल ने कहा कि उन्होंने सीन‍ियर खिलाड़ियों से भी कहा था कि वे नरेन से कहें कि वो अपना मन बदलें और इंटरेनशनल क्रिकेट में वापसी करें. 

जब नरेन से पूछा गया कि क्या रिटायरमेंट से वापस आकर टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, जहां स्पिनरों के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की उम्मीद है. 

इस पर नरेन ने घुमावदार जवाब दिया- अभी जो है वो तो यही है, लेकिन देखते हैं भविष्य में क्या होता है. वर्ल्ड कप जून महीने में वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है. 

सुनील नरेन का क्रिकेट कर‍ियर 6 टेस्ट, 21 विकेट, 40 रन 65 वनडे, 92 विकेट, 363 रन 51 टी20ई, 52 विकेट, 155 रन  168 आईपीएल,  170 विकेट, 1322 रन