'धोनी के आते ही डर और...', केएल राहुल ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन

20 APR 2024 

Credit: IPL, PTI, BCCI, JIO

आईपीएल 2024 में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ. 

इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 8 विकेट से अपने नाम किया. मैच में चेन्नई (CSK) ने पहले खेलते हुए 176/6 का स्कोर खड़ा किया था. LSG ने CSK को 8 विकेट से 6 गेंद शेष रहते हराया. 

इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. 

वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी छोटी पारी रंग जमा दिया,  उन्होंने 9 गेंदों पर 28 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

वहीं मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में केएल राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे धोनी की एंट्री से मैच का माहौल बदल गया. 

राहुल ने कहा- MSD (महेंद्र‍ सिंह धोनी) के आते ही हमारे गेंदबाज प्रेशर में आ गए, उनकी मौजूदगी से पूरा माहौल बदल जाता है. हमारी टीम के कई ख‍िलाड़ी नए थे, जिस तरह से भीड़ शोर मचा रही थी, जिसका असर दिखा.

केएल राहुल ने यह भी कहा कि विपक्षी टीमों और गेंदबाजों पर उनका एक दबदबा और डर है. हमारे पास एक युवा टीम है और मुझे लगता है कि पहली बार वे दबाव में थे, क्योंकि उनके सामने एमएस धोनी जैसी बड़ी शख्स‍ियत थी.  

राहुल यह बोलने से भी नहीं चूके कि धोनी के कारण ही 15-20 रन एक्स्ट्रा बने, लेकिन फ‍िर भी मैं अपने गेंदबाजों की तारीफ करना चाहता हूं.  

वहीं मैच खत्म होने के बाद जब ख‍िलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे, तो केएल राहुल ने ने धोनी को देखकर अपनी कैप सम्मानपूर्वक निकाल दी. यह अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया.

वहीं इस मैच में केएल राहुल ने आईपीएल में बतौर स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर 25 अर्धशतक पूरा कर महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया, धोनी के आईपीएल में 24 अर्धशतक हैं. 

 इस मुकाबले में धोनी ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह आईपीएल में बतौर स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर 5000 रन बनाने वाले पहले ख‍िलाड़ी बन गए.