रैना से कैसे छूटा धोनी की CSK का IPL में साथ, पहली बार तोड़ी चुप्पी

20 APR 2024 

Credit: IPL, PTI, BCCI

महेंद्र सिंह धोनी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. इस आईपीएल सीजन में भी उनके बल्ले की धूम दिख रही है. 

19 अप्रैल तक धोनी ने इस आईपीएल सीजन में कुल 7 मैचों में 255.88 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं. 

 हार्द‍िक पंड्या के एक ओवर में धोनी ने इस आईपीएल में जो 3 छक्के लगाए, वो इस सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट्स हैं.

दूसरी ओर धोनी के सबसे खास दोस्त और 'चिन्ना थाला' के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. 

रैना ने हाल में लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट‍िंग कर‍ियर, और आईपीएल से जुड़ी तमाम चीजों पर बात की. 

रैना से जब पूछा गया कि धोनी के साथ आपने संन्यास लिया, लेकिन वो (धोनी) आज भी खेल रहे हैं. लेकिन CSK ने आपको रिटेन नहीं किया, क्या आपको बुरा नहीं लगता? 

इस पर रैना ने कहा- वो (धोनी) खेल रहे हैं, यह अच्छी बात है, उनको खेलना भी चाहिए. मुझे बुरा क्यों लगेगा, वो इतना साल खेले हैं, उनको इतनी बार जिताया है. ये तो प्राउड की बात है. 

रैना से इंटरव्यू में यह सवाल भी पूछा गया कि उनको धोनी जैसा कमरा नहीं मिला था इसल‍िए वो बीच में आईपीएल का एक सीजन छोड़कर आ गए थे. इस सवाल का भी रैना ने जवाब दिया. 

रैना ने कहा कि तब उनके पर‍िवार में पंजाब में किसी का निधन हो गया था. इस कारण वो बीच में आ गए थे, इस बारे में धोनी भाई और CSK मैनेजमेंट को जानकारी थी. 

रैना 2021 में आईपीएल में फाइनल मुकाबले से भी बाहर रहे थे, उस सीजन में रैना ने 12 मैचों में 125.00 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे. उस दौरान वो इंजर्ड और आउट ऑफ फॉर्म रहे थे. 

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने चेन्नई के ल‍िए 2021 सीजन तक आईपीएल में कुल 205 मैच खेले. 

जहां उनके नाम 32.52 के एवरेज और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन हैं. रैना ने अपने आईपीएल कर‍ियर में 25 विकेट भी झटके.

सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

2022 के आईपीएल ऑक्शन में रैना को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा, यहां तक चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन पर दाव नहीं लगाया. 

इसके बाद रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 6 सितंबर 2022 को संन्यास लेने का ऐलान किया था.  रैना ने तब X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर एक पोस्ट शेयर किया था.