बाबर ने T20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-कोहली तो काफी पीछे

22 Apr 2024

Credit: PCB/Getty/AP

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया.

बाबर अब टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच को पछाड़ दिया, जिन्होंने 2236 रन बनाए थे.

बाबर ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 67 पारियों में 2246 रन बनाए हैं.

केन विलियमसन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस मामले में बाबर से काफी पीछे हैं.

टी20I में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बाबर आजम- 67 पारी, 2246 रन एरॉन फिंच- 76 पारी, 2236 रन केन विलियमसन- 71 पारी, 2125 रन रोहित शर्मा- 54 पारी, 1648 रन विराट कोहली- 46 पारी, 1570 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बाबर आजम ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में चार चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.

इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने चार विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में न्यूजीलैंड ने मार्क चेपमैन के नाबाद 87 रनों की बदौलत टारगेट को 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.