चहल ने IPL में रच दिया इतिहास... अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा

22 अप्रैल 2024

BCCI, Getty, Social Media

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है.

चहल अब आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि कोई हासिल नहीं कर सका है.

चहल ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि सोमवार (22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच में हासिल की है.

चहल IPL में 153 मैच खेले हैं, जिसमें यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपना 200वां शिकार मोहम्मद नबी को बनाया है.

मुंबई की पारी का 8वां ओवर लेकर आए चहल ने तीसरी गेंद पर ही नबी को शिकार बनाया. चहल ने खुद ही नबी का कैच लपका.

सबसे ज्यादा विकेट के मामले में चहल के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (183) और तीसरे नंबर पर पीयूष चावला (181) हैं.

चहल ने 2013 में IPL डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने राजस्थान के अलावा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेली है.