शुभमन गिल अंपायर पर तमतमाए, इस वजह से बुरी तरह भड़के, VIDEO 

11 APR 2024 

Credit: JIO, PTI, AP, AFP 

शुभमन गिल आमतौर पर मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 10 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया. 

इस दौरान गिल अंपायर से तीखी बहस करते हुए नजर आए. शुभमन का यह रूप संभवत: क्रिकेट फैन्स ने पहली बार देखा होगा. 

गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल को राजस्थान की पारी के दौरान गुस्सा 17वें ओवर में आया, तब मोहित शर्मा संजू सैमसन को गेंदबाजी कर रहे थे.   

मोह‍ित की यह गेंद स्लोअर थी, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया. इस पर शुभमन गिल ने र‍िव्यू लिया. पर थर्ड अंपायर ने भी इसे वाइड बॉल ही माना. 

इस बात पर गिल थोड़ा नाराज हो गए, उन्होंने एक बार फ‍िर रीप्ले देखने को कहा. इसी दौरान शुभमन गिल अंपायर से उलझते हुए दिखे.

 दरअसल, गिल का कहना था संजू अपने 'बल्लेबाजी स्टांस' से थोड़ा ख‍िसके हैं, ऐसे में अंपायर को वाइड बॉल नहीं देनी चाह‍िए थी. 

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने आख‍िरी गेंद पर जीत दर्ज की. इस तरह राजस्थान को आईपीएल में लगातार 4 मैच जीतने के बाद पहली हार म‍िली. 

गुजरात के ल‍िए इस मैच में जीत के हीरो राश‍िद खान (24 रन, 11 गेंद) रहे. वो राहुल तेवत‍िया (22 रन, 11 गेंद) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत के मुहाने तक ले गए.  

वहीं गुजरात के कप्तान गिल ने 72 तो साई सुदर्शन ने 36 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान ने 196/3 का स्कोर खड़ा किया था.