IPL में गंभीर आगबबूला, अंपायर से हुई भ‍िड़ंत, ये है वजह, VIDEO 

27 APR 2024 

Credit: IPL, BCCI, PTI

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच 26 अप्रैल को हुए आईपीएल मैच में एक रन देने से इनकार करने पर गौतम गंभीर नाराज हो गए और फोर्थ अंपायर से बहस करने लगे. 

गौतम गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वो अंपायर से कहासुनी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह वाकया 14वें ओवर के बाद हुआ, तब आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे.  

दरअसल, राहुल चाहर ने एक शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसे आंद्रे रसेल ने खेला. फ‍िर फील्डर आशुतोष शर्मा ने इसे पकड़कर विकेटकीपर जितेश शर्मा की ओर फेंका, पर थ्रो वाइड चला गया. 

इस पर रसेल ने ओवरथ्रो से एक रन चुरा लिया, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने इस सिंगल रन को देने से इनकार कर दिया. 

अंपायर ने समझाया कि जब आशुतोष ने गेंद रोकी थी तो उन्होंने पहले ही ओवर खत्म होने की घोषणा कर दी थी. इसी बात पर KKR के मेंटर गंभीर नाराज हो गए. 

इस मैच में कोलकाता को हार मिली, ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आईपीएल के साथ टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड चेज किया. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 261/ 6 का स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में पंजाब किंग्स ने 8 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से व‍िजय हास‍िल की. पंजाब किंग्स की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर 108 रनों की नॉट आउट शानदार पारी खेली. वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. 

इससे पूर्व कोलकाता की ओर सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (37 गेंदों पर 75) और सुनील नरेन (32 गेंदों पर 71) के बीच 138 रन की पार्टनरश‍िप हुई. जिसकी बदौलत KKR ने बड़ा स्कोर बनाया.