साल 6000 में कैसी होगी लाइफ? Time Traveller ने दिखाई भविष्य की Photo!

Credit- YouTube/ApexTV, Pexels

टाइम ट्रैवल को लेकर दुनिया भर में तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन इनकी कभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

अब एक और शख्स ने ऐसा ही दावा किया है. उसने खुद को टाइम ट्रैवलर बताया और साल 6000 की एक तस्वीर भी दिखाई.

उसने सबूत के तौर पर फ्यूचर सिटी की तस्वीर दिखाई. हालांकि शख्स का चेहरा सामने आई तस्वीर में ब्लर है.

उसने दावा किया कि वो 1990 के दशक में लोगों को समय में आगे भेजने के एक सीक्रेट प्रोग्राम का हिस्सा था.

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उसने बताया कि 4000 साल बाद, यानी साल 6000 में लोगों की जिंदगी कैसी होगी.

उसने कहा कि चिकित्सा, सरकार और नई तकनीक में प्रगति आधुनिक जीवन को और विकसित बना देगी. AI के राज में लोग शांति से रहेंगे.

रहस्य से जुड़े वीडियो पोस्ट करने वाले चैनल ApexTV पर शख्स ने ये दावे किए. वो एक अज्ञात स्थान पर रिपोर्टर के सवालों के जवाब देता है. 

वीडियो में वो बातचीत के दौरान एक तस्वीर भी दिखाता है. इसे वो भविष्य के शहर की बताता है. हालांकि तस्वीर भी ब्लर है.

जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि टाइम ट्रैवलिंग के दौरान तस्वीरें ऐसी हो जाती हैं. शख्स के दावों की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

वीडियो खत्म होने से पहले शख्स ने दावा किया कि भविष्य की तकनीक लोगों को सिकुड़ने की अनुमति देगी ताकि जगह की समस्या न हो.

उसने ये भी दावा कि 2028 तक टाइम ट्रैवल सामान्य ज्ञान बन जाएगा, जिसका मतलब है कि हमें ये पता लगाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा कि वो सच कह रहा है या नहीं.