छप्पर फाड़कर आसमान से गिरी रहस्यमयी चीज, वैज्ञानिकों ने बताया सच

Credit- X/@Alejandro0tero

एक शख्स के घर की छत पर आसमान से एक कुछ गिरा. जिससे वो काफी हैरान हो गया. ऐसा बीते महीने हुआ था.

वो इस रहस्यमयी चीज को देखकर सकते में आ गया. ये दिखने में एक विशाल पत्थर के जैसी थी. जिसका रंग भी अलग था.

उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्या है. जब मामले की जानकारी अन्य लोगों को लगी तो इस चीज की जांच की गई.

जिसके बाद वैज्ञानिकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से गिरा मलबे का टुकड़ा है. इसकी पुष्टि नासा ने की है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि ये आईएसएस से गिरा मलबे का एक टुकड़ा था.

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एलेजांद्रो ओटेरो के घर की छत पर 8 मार्च, 2024 में ये रहस्यमयी चीज आकर गिरी थी.

हैरानी की बात ये है कि शख्स के घर की छत पर जो पत्थर गिरा, उससे छत में भी छेद हो गया. पत्थर घर के अंदर तक आया और उसके बेटे को चोट लगते लगते बची.

इस मलबे के टुकड़े का वजन 700 ग्राम है. मार्च 2021 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ये नीचे गिरा था. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.