जिंदा नास्त्रेदमस की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, AI और वायरस पर ये क्या कह दिया

Credit- Athos Salome/Instagram

इस शख्स का नाम एथोस सैलोमे (Athos Salomé) है. वो ब्राजील में रहते हैं. अपनी भविष्यवाणियों को लेकर उन्हें जीवित नास्त्रेदमस भी कहा जाता है.

उनके किए कई दावे सच भी हुए हैं. इसमें पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत से लेकर एलन मस्क के ट्विटर को एक्स करना शामिल है. 

अब उन्होंन AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और वायरस को लेकर हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी की है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने चेतावनी दी कि AI लैब्स नई महामारी का कारण बन सकती हैं. इससे वायरस फैल सकता है.

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि AI फायदे से ज्यादा नुकसान कर सकता है. सैलोमे ने इस तकनीक की विनाश करने की क्षमता को लेकर चेतावनी दी है.

उन्होंने डेली स्टार को बताया, 'हालांकि AI मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं में सहायता कर सकता है.'

सैलोमे ने कहा कि भविष्य की महामारियां प्राकृतिक घटनाएं नहीं बल्कि AI लैब्स  की सिंथेटिक रचनाएं हो सकती हैं.

जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बीच यह संबंध एक ऐसे परिदृश्य को जन्म देगा, जहां आर्टिफिशियल वायरस विकसित किए जा सकते हैं. 

फिर चाहे ये मौजूदा बीमारियों का इलाज कने के लिए विकसित हों या फिर नई बीमारियां पैदा करने के लिए.

सैलोमे ने यह भी कहा कि मनुष्य और AI हमारी सोच से कहीं अधिक समान हो सकते हैं और उनमें एक चीज है जो हमें एक करती है. वो है बिजली.