घर की चीजों से पाएं जवां और ग्लोइंग स्किन

सुंदर और निखरी त्वचा पाना सभी की चाहत होती है. इसके लिए हम अपने चेहरे पर न जाने कितने कैमिकल लगाते हैं.

तमाम महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद भी चेहरे पर वो रंगत नहीं आती जिसकी चाहत आपको थी.

आप घरेलू चीजों के इस्तेमाल से भी जवां और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

टिप्स 1- एक चम्मच चावल का आटा और एक टुकड़ा टमाटर लें, टमाटर की मदद से चावल के आटे को चेहरे पर स्क्रब करें. कुछ ही दिनों में निखार दिखने लगेगा.

टिप्स 2- एक चम्मच गेहूं के आटे में दूध, शहद और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

टिप्स 3- केले के छिलके से अपने चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें. इस टिप्स का असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा.

टिप्स 4- स्किन के लिए बेसन काफी अच्छा होता है. आप इसका लेप बनाकर हफ्ते में दो बार अपनी स्किन पर लगाएं.

टिप्स 5- सोते वक्त अपने चेहरे को अच्छी तरह वॉश करें और 3 से 4 बूंद नारियल का तेल लगाएं.