ऐसे बनाएं अपने होंठों को नरम और गुलाबी

(Photos Credit: Unsplash)

गुलाबी होंठ हर किसी को पसंद होते हैं. ये देखने में काफी सुंदर भी लगते हैं.

कई बार डेड स्किन की वजह से आपके होंठ मुरझाए हुए नजर आते हैं.

यहां होंठों को मुलायम रखने के कुछ टिप्स हैं.

अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ मुलायम और गुलाबी बने रहें तो दिन में 8 से 10 गिलास पानी पिएं.

अगर आप अपने होंठों को गुलाबी बनाना चाहती हैं तो शहद और नींबू का मिक्सचर लगाएं.

होंठों पर मलाई लगाने से बहुत फायदा मिलता है. इससे होंठ फटने की समस्या से राहत मिलती है.

रोजाना नहाने से पहले आप अपने होंठों पर पैक अप्लाई कर सकती हैं.

रात में सोने से पहले अपने होंठों गुलाब जल लगाएं.