हवा नहीं दिखती लेकिन धुआं दिखाई देता है, क्यों ?

(Photo Credit: Unsplash)

क्या आपने कभी सोचा है कि हवा क्यों दिखाई नहीं देती वहीं धुआं को हम साफ-साफ देख सकते हैं.

हवा तो वैसे हमारे चारों तरफ है लेकिन हम तभी महसूस कर पाते हैं जब वह चलती है. रुकी हुई हवा हमें महसूस नहीं होती. 

जब किसी गर्म या ठंडी चीजों से गुजरकर हवा हमारे पास आती है तब हमें लगता है कि हवा चल रही है.

हम बस हवा को महसूस कर पाते हैं लेकिन देख नहीं पाते. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है चलिए जानते हैं.

हवा में 78.09% नाइट्रोजन और 20.95%  ऑक्सीजन मौजूद होते हैं. 

ये दोनों ही गैस पारदर्शी होती हैं और यही वजह है कि हवा दिखाई नहीं देती.

अगर बात करें धुआं की तो ये ठोस, तरल और गैस कणों के मिश्रण से मिलकर तैयार होता है.

और ये कण ट्रांसपेरेंट नहीं होते इसी वजह से हम धुएं को देख पाते हैं लेकिन हवा को नहीं देख पाते.