धोनी के नाम हैं IPL इतिहास के ये महारिकॉर्ड

Photos Credit:s PTI

महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता. क्रिकेट खेलने और देखने वाले तमाम देशों में धोनी के नाम का उदाहरण दिया जाता है. 

 उनकी कप्तानी में भारत ने T20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. 

धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने ICC के सभी तीन खिताब अपने नाम किए हैं.

मैदान में हर वक्त कूल दिखने वाले 42 साल के धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन IPL में विस्फोटक बल्लेबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं. 

उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बतौर कप्तान उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल है.

धोनी ने बतौर विकेटकीपर 138 कैच लिए हैं और 42 बार बल्लेबाज को स्टंप आउट किया है. ये रिकॉर्ड सिर्फ धोनी के नाम है.

बतौर कप्तान धोनी ने 226 मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में सबसे ज्यादा 218 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है.

हालांकि बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने छक्के मारे हैं. गेल के नाम 357 छक्के हैं.