आखिर कैसे हुआ बाल्टीमोर ब्रिज हादसा? जानें

28 March 2024

26 मार्च 2024 की अलसुबह अमेरिका के बाल्टीमोर में डाली (Dali) नाम के विशालकाय कार्गो शिप ने फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज को टक्कर मार दी. लोहे का आर्क ब्रिज ताश के पत्तों की तरह गिर गया.

इसे लेकर बड़े कार्गो जहाजों को चलाने वाले वेटरन शिप ऑफिसर कैप्टन एलन पोस्ट ने कई वजहें बताईं. 

आमतौर पर बंदरगाह के शिप पायलट आसपास के बड़े जहाजों के मास्टर या कैप्टन को सुरक्षित निकलने का रास्ता बताते हैं.

बंदरगाह या प्रशासन के लोग जहाज को सुरक्षित निकलने का सही तरीका गाइड करते हैं.

आमतौर पर इतने बड़े जहाज के कैप्टन क्लोज-क्वार्टर मैन्यूवरिंग में एक्सपर्ट होते हैं. यानी टगबोट्स के साथ सामंजस्य और डॉकिंग जैसे काम.

पायलट जहाज के मास्टर यानी कैप्टन को सलाह देते हैं कि किस तरह से ऐसे हादसों से बचा जा सकता है. ताकि सुरक्षित तरीके से नदी या ऐसे रास्तों को पार किया जा सके.

पायलट बताता है कि कहां जहाज लगाना है. कहां से हटाना है. किधर और किस तरफ कैसे लेकर जाना है. ये निर्देश जहाज के मूवमेंट के हिसाब से बदलते रहते हैं. 

किसी भी बंदरगाह पर जब बाहरी जहाज आता है. तो जरूरी नहीं कि उसके कैप्टन को उस जगह के बारे में सबकुछ पता हो. इसलिए उसे गाइड करने के लिए स्थानीय बंदरगाह पर शिप पायलट तैनात होते हैं.

शिप पायलट आमतौर पर स्थानीय मछुआरों के एसोसिएशन से चुने जाते हैं. उन्हें कम से कम 10 साल का अनुभव होता है.

एलन पोस्ट कहते हैं कि ऐसा लगता है कि जहाज में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट हुआ है, जिसकी वजह से नियंत्रण खो गया. वो उसे टक्कर होने से रोक नहीं पाए. लेकिन जहाज के क्रू ने पहले ही बंदरगाह प्रशासन को चेतावनी दे दी थी.