ISRO की नई उड़ान, श्रीहरिकोटा से XPoSat की लॉन्चिंग, देखें VIDEO

01 Jan 2024

नए साल के पहले ही दिन इसरो ने XPoSat मिशन लॉन्च किया है. 

XPoSat मिशन को श्रीहरिकोटा से 1 जनवरी को सुबह 9.10 बजे लॉन्च किया गया.

मिशन की लॉन्चिंग के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया, इससे पहले अमेरिका ने भेजा था.

इसरो के वैज्ञानिक XPoSat मिशन से ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेंगे.

XPoSat एक तरह की ऑब्जर्वेट्री है, जो स्पेश के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाएगी. मर चुके तारों को भी समझा जाएगा.

XPoSat एक्सपोसैट ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों के पास रेडिएशन की स्टडी करेगा.