धोनी का IPL फ्यचूर क्या होगा? CSK से जुड़े इस खास शख्स ने कहा, वो...

23 APR 2024 

Credit: Getty, IPL, PTI, BCCI

महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2024 में भी न‍िचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे हैं. वो अब तक 7 आईपीएल मैचों में 255.88 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 87 रन बना चुके हैं.

लखनऊ के ख‍िलाफ उनकी 9 गेंदों पर 28 रनों की पारी और मुंबई के ख‍िलाफ हार्द‍िक पंड्या के ख‍िलाफ उनके 3 छक्के आईपीएल फैन्स के मन में रच-बस गए हैं. 

ऐसे में धोनी को लेकर यह सवाल भी उठ रहा है कि धोनी का आईपीएल 2024 के बाद फ्यूचर क्या होगा? इस पर टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने इशारों-इशारों में जवाब दिया है. 

हसी ने कहा वह अपने करियर में एक शानदार जगह पर हैं, वह एक ऐसी जगह पर हैं जहां वह सहज हैं, खुश हैं और अपने क्रिकेट को इंजॉय कर रहे हैं. 

ऑस्ट्रेल‍िया के दिग्गज ख‍िलाड़ी रहे हसी ने कहा कि उन्होंने (धोनी) टूर्नामेंट में आने के लिए बहुत अच्छी तरह से प्रैक्ट‍िस और तैयारी की है. 

हसी बोले- गेंदबाज उनके खिलाफ अलग-अलग प्लान्स के साथ आ रहे हैं, पर शायद अब तक के सबसे महान फिनिशर हैं. 

42 साल के धोनी ने खुद को बल्लेबाज के तौर पर इस आईपीएल में री-इन्वेंट किया है, अगर हसी की बात मानी जाए तो धोनी आगे भी खुद को और और डेवलप करेंगे. 

यानी हसी के इस बयान से यह सवाल उठ रहे हैं कि धोनी इस सीजन के बाद भी आगे खेलते रहेंगे. धोनी के फॉर्म और माइंडसेट को देखकर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.

धोनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 257 मैचों में 5,169 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 39.45 और स्ट्राइक रेट 136.99 का रहा. आईपीएल में धोनी ने अबतक 24 अर्धशतक लगाए हैं. 

धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 444 शिकार किए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 183 नॉट आउट है. 

धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 के एवरेज से 4876 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका हाइएस्ट स्कोर 224 रन रहा. विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 294 शिकार किए. 

वहीं माही ने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 के एवरेज से 1617 रन बनाए हैं, इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने विकेट के पीछे 91 शिकार किए.