ये सूरमा नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप, IPL में चल रहा प्रचंड फॉर्म, दिया ये बयान 

23 APR 2024 

Credit: Reuters, PTI, IPL 

इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के ल‍िए बल्ले और गेंद से धूम मचा रहे सुनील नरेन के हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की संभावनाएं जताई जा रही थीं. 

कभी 'म‍िस्ट्री स्प‍िनर' के रूप में व‍िख्यात रहे नरेन के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने दिए थे, उन्होंने कहा था कि वह नरेन को मनाने की कोश‍िश कर रहे हैं. 

लेकिन अब वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सुनील नरेन ने अपना स्टैंड क्ल‍ियर कर दिया है. उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट शेयर किया. 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं कि हाल ही में मेरे प्रदर्शन ने कई लोगों को सार्वजनिक रूप से मेरे संन्यास से वापस आने को लेकर बात कही, वे चाहते हैं कि मैं टी20 वर्ल्ड कप में वापस आऊं.'

लेक‍िन मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरे ल‍िए अब वो दरवाजे बंद हैं, मैं उन ख‍िलाड़‍ियों का सपोर्ट करूंगा, जो जून में वेस्टइंडीज के लिए मैदान में उतरेंगे. 

नरेन ने कहा, जिन ख‍िलाड़‍ियों ने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और वे इसके (टी20 वर्ल्ड कप) हकदार हैं. 

35 वर्षीय नरेन ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, वो आखि‍री बार 2019 में वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ टी20 मैच खेले थे. 

फ‍िलहाल नरेन इस समय आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. अब तक 6 मुकाबलों में उनके नाम 286 रन और 9 विकेट हैं. 

सुनील नरेन का क्रिकेट कर‍ियर 6 टेस्ट, 21 विकेट, 40 रन 65 वनडे, 92 विकेट, 363 रन 51 टी20ई, 52 विकेट, 155 रन 169 आईपीएल,  172  विकेट, 1332  रन