आनंद महिंद्रा ने निभाया अपना वादा, सरफराज के पिता को दिया ये तोहफा

22 Mar 2024

Credit: BCCI/Getty/JIO/Social Media

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया था. सरफराज ने 50 की औसत से 200 रन बनाए थे.

सरफराज के यहां तक के सफर में उनके पिता नौशाद खान का अहम रोल रहा है. नौशाद ने ही सरफराज को कोचिंग दी है.

सरफराज के पिता की मेहनत देख उद्योगपति आनंद महिंद्रा फिदा हो गए थे. महिंद्रा ने नौशाद खान को थार देने की बात कही थी.

अब महिंद्रा ने अपना वादा पूरा किया है और सरफराज खान के पिता को थार भेंट की है.

सरफराज खान ने अब तक 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 4112 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे.

सरफराज खान के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. सरफराज पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.

बता दें कि सरफराज पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पार्ट थे, लेकिन नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था.