10 गेंदों पर 50 रन... गेंदबाजों पर टूट पड़ा ये खिलाड़ी, क्रिस गेल का रिकॉर्ड धुआं-धुआं

29 अप्रैल 2024

PTI, BCCI, Getty, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रविवार को धांसू मैच हुआ, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स को 9 विकेट से शिकस्त दी.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने 201 रनों का टारगेट दिया. जवाब में RCB ने 16 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.

इस मैच में स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स ने 41 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया. उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताया.

जैक्स ने अपनी पारी में 10 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 243.90 का रहा. जैक्स ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़कर 29 रन लिए.

जैक्स ने मैच की आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. तब टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी, तब जैक्स ने यह छक्का जमाया.

इस इंग्लिश प्लेयर विल जैक्स ने अपनी इस पारी से RCB को धांसू जीत दिलाई, साथ ही IPL में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, जैक्स ने इस शतकीय पारी के आखिरी 50 रन (51 से 100 तक) सिर्फ 10 गेंदों पर जमाए हैं. यह IPL में सबसे तेज 50 रन हैं.

इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. तब गेल ने 30 गेंदों पर IPL इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया था.

कैरेबियन प्लेयर गेल ने यह पारी 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. तब गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी.