हनुमान जयंती पर महिलाएं भी कर सकती हैं पूजा, बस न करें ये 5 गलतियां

हनुमान जयंती का त्योहार आज मनाया जा रहा है. हनुमान को ब्रह्मचारी माना गया है. इसलिए इनकी पूजा में विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए.

कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा से न केवल पुरुष बल्कि स्त्रियों को भी लाभ होता है. लेकिन इनकी पूजा के वक्त महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

1. ऐसी मान्यताएं हैं कि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और इसलिए पूजा करते समय महिलाओं को उनकी मूर्ति स्पर्श नहीं करनी चाहिए.

2. स्त्रियों को इस बात का ख्याल रहे कि हनुमानजी को पंचामृत से स्नान भी नहीं कराना चाहिए. इससे उनके ब्रह्मचारी होने का अपमान होता है.

3. अगर आप हनुमान जी की पूजा कर रही हैं तो उन्हें चोला, वस्त्र और यज्ञोपवीत अर्पित नहीं करना चाहिए. ये चीजें किसी पुरुष के हाथों से ही चढ़वाएं.

4. महिलाएं न तो हनुमान जी के सामने सिर झुकाकर प्रणाम करें और न ही उनके चरणों को स्पर्श करें. इससे भी महावीर बजरंगी रुष्ट हो सकते हैं.

5. महिलाओं को कभी हनुमान जी को सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.

कष्टों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

उपाय