हनुमान जयंती पर तुलसी से जुड़ी न करें ये गलतियां, हनुमान जी का बना रहेगा आशीर्वाद

इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल, मंगलवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. 

अक्सर, लोग हनुमान के पूजन के समय उन्हें बहुत सारी चीजें चढ़ाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी को तुलसी दल भी प्रिय है. 

ज्योतिषियों की मानें तो, हनुमान जयंती के दिन तुलसी के उपाय तो करने चाहिए. साथ ही तुलसी से जुड़ी कोई गलतियां नहीं करनी चाहिए.

इस बार हनुमान जयंती मंगलवार को पड़ रही है इसलिए इस दिन तुलसी दल ना तोड़ें. 

इसके अलावा, हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के साथ साथ मां लक्ष्मी को भी तुलसी दल ना चढ़ाएं. वरना, मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएंगी. 

हनुमान जयंती के दिन तुलसी को गंदे हाथों से स्पर्श ना करें. और ना बिना नहाए तुलसी माता को जल चढ़ाएं. 

वहीं, हनुमान जयंती के दिन महिलाएं तुलसी की पूजा सिर ढक कर ही करें और खुले बालों में ना करें.

साथ ही हनुमान जी के प्रसाद में तुलसी दल का प्रयोग करना ना भूलें क्योंकि तुलसी हनुमान जी को भी प्रिय हैं.