जब हनुमान के डर से शनि बन गए थे स्त्री, आज भी इस मंदिर में होती है पूजा

शनि देव की क्रोधित दृष्टि से हर कोई भयभीत रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देव ऐसे भी हैं, जिनसे शनिदेव भी थर-थर कांपते हैं.

शास्त्रों के अनुसार, बजरंगबली एकमात्र ऐसे देव हैं, जिनसे खुद शनिदेव भी डरते हैं. तभी तो हनुमान का नाम लेते ही शनि का दुष्प्रभाव नष्ट हो जाता है.

एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार हनुमान शनि पर क्रोधित हो गए. शनि को जैसे ही पता चला कि हनुमान जी उन पर क्रोधित हैं, वो खुद उनसे मिलने दौड़ पड़े.

दरअसल, शनि के प्रकोप से लोग बहुत त्रस्त थे. इसलिए वो हनुमान जी की शरण में पहुंचे और शनिदेव की कुदृष्टि से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करने लगे.

अपने भक्तों को विपदा में देख हनुमान जी रुष्ट हो गए और शनि को दंड देने के लिए आगे बढ़ने लगे. शनि को जब इस बात को पता चला तो वो बहुत डर गए.

शनि जानते थे कि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और महिलाओं को कभी दंड नहीं देते हैं. इसलिए उनके क्रोध से बचने के लिए शनि ने स्त्री रूप धारण कर लिया.

शनि ने उनके चरण पकड़े और अपनी क्रूर दृष्टि से लोगों को प्रताड़ित करने के लिए क्षमा मांगी. तभी तो शनि दोष में हनुमान जी की पूजा को लाभकारी माना जाता है.

शनि ने उनके चरण पकड़े और अपनी क्रूर दृष्टि से लोगों को प्रताड़ित करने के लिए क्षमा मांगी. तभी तो शनि दोष में हनुमान जी की पूजा को लाभकारी माना जाता है.