जेब खाली कर देती हैं 3 बुरी आदतें, घर से भी चली जाती है खुशहाली 

आचार्य चाणक्य ने इंसान की ऐसी तीन बुरी आदतों का वर्णन किया है जिनकी वजह से उसकी जेब हमेशा खाली रहती है.

इन आदतों की वजह से इंसान तंगहाल रहने लगता है. दूसरों से धन मांगने की जरूरत भी पड़ जाती है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को कभी व्यर्थ की चीजों पर पैसा खर्च नहीं करना चाहिए, बल्कि बचत करनी चाहिए.

बचत करने वाला आदमी हमेशा धनवान होता है. वहीं व्यर्थ में खर्चा करने वाला आदमी हमेशा परेशान रहता है. 

ऐसे आदमी की जेब में पैसा आता है लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाता है. घर में जब तंगी आती है तो वहां की भी खुशहाली चली जाती है.

चाणक्य के अनुसार, इंसान को दान जरूर करना चाहिए लेकिन अपनी हैसियत का ध्यान रखकर ही करना चाहिए.

ज्यादा दान देना भी इंसान के लिए नुकसानदायक होता है. यह आदत आदमी को तंगहाल रखती है.

वहीं चाणक्य के अनुसार, इंसान को कभी भी पैसों का घमंडी नहीं होना चाहिए. धन का अहंकार आदमी को बर्बाद कर देता है.

चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान को धन का घमंड होता है, वह कभी खुशहाल नहीं रहता है. ऐसे आदमी के पास पैसा ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है.