क्या होगा अगर 1 महीने तक रोटी-चावल-ब्रेड जैसे कार्ब्स नहीं खाएंगे? शरीर पर होगा ऐसा असर

रोटी, चावल, ब्रेड, बीन्स, आलू, ओट्स, आलू आदि कार्बोहाइड्रेट के सोर्स हैं जो इंडियन डाइट में जरूर शामिल होते हैं. नाश्ता से लेकर रात के खाने तक इंडियन खाने में कार्बोहाइड्रेट ही सबसे अधिक होता है.

कार्ब लोडेड होती है इंडियन डाइट

Credit: Instagram

कार्बोहाइड्रेट एक बेसिक पोषक तत्व है जिसे आपका शरीर ग्लूकोज या ब्लड शुगर में बदलता है ताकि आपके शरीर को काम करने के लिए एनर्जी मिल सके.

जरूरी पोषक तत्व

Credit: Instagram

अब ऐसे में कई लोग वजन कम करने के लिए कार्बोहाइड्रेट का सेवन करना बंद कर देते हैं. कार्ब्स न खाने से शरीर पर क्या असर होता है, इस बारे में जान लीजिए.

कार्ब छोड़ेंगे तो क्या होगा?

Credit: Instagram

कार्ब्स की अचानक कमी से आपका वजन कम हो जाएगा. हालांकि इस वेट में से काफी सारा वजन शरीर में मौजूद पानी का होता है. ऐसा ज्यादातर इसलिए होता है क्योंकि कार्ब्स कम करने से आपके मसल्स में मौजूद ग्लाइकोजन स्टोरेज खत्म हो जाता है जो शरीर में पानी को रोककर रखता है. 

वजन कम

Credit: Instagram

कार्ब्स कम करने से शरीर से सोडियम (नमक) भी कम हो जाता है जिससे पानी बाहर निकल जाता है. जब आप फिर से कार्ब्स खाना शुरू करते हैं तो वॉटर वेट तुरंत बढ़ जाता है.

Credit: Instagram

कार्ब कम खाने से शरीर केटोसिस स्थिति में चला जाता है जिससे कमजोरी, थकान, चक्कर आना और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इससे पेट दर्द, मतली और उल्टी जैसे लक्षण दिख सकते हैं.

कीटो फ्लू

Credit: Instagram

जब आपका शरीर ब्लड शुगर के लेवल को समान्य रखने की कोशिश करता है तो आपको धुंधलापन हो सकता है. कभी-कभार सोने में भी मुश्किल, थकान हो सकती है और वहीं ब्रेन फॉग की भी शिकायत हो सकती है.

ब्रेन फॉग

Credit: Instagram

लो कार्ब वाले फूड्स में फाइबर भी कम होता है इस कारण कब्ज हो सकती है या पेट में बनने वाली गैस पाचन तंत्र को बिगाड़ सकती है. आपके पेट में गैस महसूस होगा और दर्द महसूस हो सकता है. 

Credit: Instagram

यदि आप अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहते हैं और पर्याप्त इलेक्ट्रोलाइट्स लेते हैं तो आपके लक्षण अधिक समय तक नहीं रहेंगे.

Credit: Instagram

जब आपका शरीर कार्ब्स के बजाय फैटी एसिड पर चलता है तो यह आपकी सांस के माध्यम से एसीटोन के रूप में कीटोन्स छोड़ता है. इससे आपकी सांसों से फल या मीठी गंध आ सकती है.

मुंह से गंध

Credit: Instagram

कुछ लोग कहते हैं कि मुंह से आने वाली दुर्गंध का स्वाद सड़े हुए सेब जैसा होता है. इसके अलावा यदि आपका मुंह सूखा है तो आपकी सांसों से भी दुर्गंध आ सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके मुंह में बैक्टीरिया से लड़ने के लिए लार नहीं है. इसलिए हमेशा हाइड्रेट रहें.

Credit: Instagram

लो-कार्ब डाइट से आपका ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है. यदि आपको डायबिटीज है तो भी आपको कुछ मदद मिल सकती है. लेकिन बिल्कुल कार्ब कम करने से हाइपोग्लाइसीमिया का जोखिम हो सकता है. ऐसा तब होता है जब आपका ब्लड शुगर बिल्कुल कम हो जाए.

ब्लड शुगर कम

Credit: Instagram

इसके लिए रोजाना की डाइट में कम से कम 15 ग्राम कार्ब्स जरूर शामिल करें. यदि आपको डायबिटीज है तो अपने ब्लड शुगर की समय-समय पर जांच करते रहें.

Credit: Instagram