110 साल के शख्स ने बताया लंबी उम्र का राज, रोजाना नाश्ते के बाद पीते हैं ये खास ड्रिंक

Credit: ericalista

अमेरिका के न्यू जर्सी के रहने वाले एक शख्स ने हाल ही में अपना 110वां जन्मदिन मनाया है. 110वां जन्मदिन मनाने वाले इस शख्स का नाम विंसेंट ड्रैंसफील्ड है. वह सिंगैक वालंटियर फायर कंपनी के हेड रह चुके हैं.

110वां जन्मदिन मनाया

Credit: ericalista

1945 से वह न्यू जर्सी में ही रह रहे हैं. वह इतने फिट हैं कि आज भी अपनी कार खुद ही चलाते हैं.

अकेले रहते हैं ड्रैंसफील्ड

Credit: ericalista

उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए किसी की भी मदद की जरूरत नहीं होती. वह अकेले रहते हैं और उनके पोते-पोती हफ्ते में एक बार उनसे मिलने जाते हैं.

Credit: ericalista

घुटनों के दर्द और अन्य छोटी-मोटी समस्याओं के अलावा ड्रैंसफील्ड का स्वास्थ्य पूरी तरह सही है. 

Credit: ericalista

जब उनसे पूछा गया कि 110 की उम्र में वह कैसा महसूस करते हैं तो ड्रैंसफील्ड ने मजाक में कहा, 'मैं बॉक्सिंग ग्लव्स पहनने के लिए तैयार हूं.'

Credit: ericalista

'मैं हर काम कर लेता हूं और अपनी गाड़ी भी खुद ही चलाता हूं.'

Credit: ericalista

ड्रैंसफील्ड ने इंटरव्यू के दौरान बताया, '5वीं में स्कूल छोड़ने के बाद मैंने डेयरीफर्म पर काम किया, जहां पर मैं काफी मात्रा में दूध पीता था. मुझे लगता है इसी आदत ने मेरे शरीर की हड्डियों को मजबूत किया.'

Credit: ericalista

ड्रैंसफील्ड अभी भी हर दिन नाश्ते के बाद ओवाल्टाइन पीते हैं. ओवाल्टाइन चॉकलेट के स्वाद वाली एक ड्रिंक है.

Credit: Freepic

ड्रैंसफील्ड कभी जिम नहीं गए और कोई स्पेशल एक्सरसाइज नहीं की. बस उन्होंने फिजिकल एक्टिविटी और वॉकिंग पर ध्यान दिया.

Credit: Freepic

ड्रैंसफील्ड को इटालियन भोजन, हैमबर्गर, सलाद, मिल्क चॉकलेट और अन्य मिठाइयां पसंद हैं. वह हर दिन एक कप कॉफी पीते हैं और कभी-कभी बीयर भी पीते हैं.

Credit: Freepic

ड्रैंसफील्ड ने कभी ब्लू जोन वाली डाइट फॉलो नहीं की. वह जो चाहते हैं, वही खाते हैं. वह हमेशा पॉजिटिव रहते हैं और नकारात्मक बातों का जिक्र नहीं करते. उनके मुताबिक, यही उनकी दीर्घायु का राज है.

Credit: ericalista