प्रचंड गर्मी के बीच प्लान कर रहे हैं ट्रिप तो ये हिल स्टेशन है खास

5 jan 2023

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

राजस्थान के कई हिस्सों में पारा 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा

बढ़ती गर्मी के बीच घूमने-फिरने जाना भी मुश्किल होता है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा

लेकिन राजस्थान में ऐसे कई हिल स्टेशन है, जहां आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा

आपको शहर की भीड़-भाड़ से हट के कुदरत के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिल सकते हैं.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा

ऐसे हिल स्टेशन का जिक्र होते ही माउंट आबू का नाम जहन में सबसे पहले आता है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा

राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू समुद्र तल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा

अरावली पर्वतों की खूबसूरती से लबालब इस हिल स्टेशन में कई प्राचीन मंदिर भी हैं.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा

आप माउंट आबू के खूबसूरत जंगलों में भी घूम सकते हैं.

Credit: राजस्थान टूरिज्म/ इंस्टा