इसी जगह पर शाहजहां ने ली थी पनाह, फिर आ गया ताजमहल का आइडिया!

5 jan 2023

राजस्थान का उदयपुर पर्यटन के चलते दुनिया के नक्शे पर टॉप पर रहता है.

Credit: राजस्थान तक

खूबसूरती झील, पहाड़ और वन क्षेत्र के चलते टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन भी है.

Credit: राजस्थान तक

जितना खूबसूरत यह शहर है, उतना ही गौरवशाली मेवाड़ का इतिहास भी है.

Credit: राजस्थान तक

पिछोला झील के बीच बसा हुआ जग मंदिर पैलेस लग्जरी होटल है.

Credit: राजस्थान तक

साल 1747 में निर्मित इस महल में कभी शाहजहां आया था.

Credit: राजस्थान तक

इतिहासकारों की मानें तो इसे देखकर ही शाहजहां को ताजमहल बनाने की प्रेरणा मिली थी.

Credit: राजस्थान तक

जब मेवाड़ के महाराणा कर्ण सिंह ने खुर्रम (शाहजहां) को जग मंदिर पैलेस में छिपने के लिए स्थान दिया था.

Credit: राजस्थान तक

इस दौरान खुर्रम ने अपने पिता के खिलाफ विद्रोह किया.

Credit: राजस्थान तक

ऐसा माना जाता है कि शाहजहाँ को 1623-24 में यहाँ रहने के दौरान ताजमहल को बनाने की प्रेरणा मिली थी.

Credit: राजस्थान तक