इस Snow Yard में हुई है कई फिल्मों की शूटिंग, जानें कैसे पहुंच सकते हैं यहां?

5 jan 2023

राजस्थान में मौजूद इस डंपिग यार्ड में दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

Credit: राजस्थान तक

यहां टाइगर श्रॉफ की बागी समेत कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.

Credit: राजस्थान तक

बर्फीली वादियों सा अहसास करवा चुके किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड को अब स्नो यार्ड कहा जाता है.

Credit: राजस्थान तक

फिल्म शूटिंग के साथ ही यह सेल्फी-प्वॉइंट की तरह विकसित हो चुका है.

Credit: राजस्थान तक

इसे किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन की ओर से विकसित किया गया है.

Credit: राजस्थान तक

अजमेर जिले में मौजूद किशनगढ़ जयपुर से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है.

Credit: राजस्थान तक

इस स्नो यार्ड में अब सैर-सपाटे के लिए कई सैलानी आते हैं.

Credit: राजस्थान तक

किशनगढ़ बानी थानी पेंटिंग, संगमरमर से बनी मूर्तियों और मंदिरों के लिए जाना जाता है.

Credit: राजस्थान तक

इसी के चलते यहां कचरे के ढेर से पहाड़ी बन गई जो 'डंप यार्ड किशनगढ़' के नाम से प्रसिद्ध हो गई.

Credit: राजस्थान तक