कौन हैं पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे? जो MP की मोहन सरकार से वापस मांग रही नौकरी

10APR2024

फोटो- निशा के फेसबुक पेज से

MP विधानसभा चुनाव के समय डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में आई निशा बांगरे को लेकर एक बार फिर चर्चांए तेज हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

आपको बता दें निशा बांगरे MP में डिप्टी कलेक्टर के पद पर थीं, जिससे उन्होंने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था, इसके पीछे का कारण था कि वे राजनीति में आना चाहती थीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए उन्होंने पैदल यात्रा भी निकाली थी जो बैतूल से होकर राजधानी भोपाल तक पहुंची थी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

आपको बता दें उस समय निशा बांगरे और पुलिस के बीच झड़प हेा गई थी, तब उन्हें कुछ दिनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश अनुसार उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अब एक बार फिर निशा बांगरे का मन राजनीति से भंग हो चुका है, यही कारण है कि उन्होंने सरकार से अपनी नौकरी वापस मांगी है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

निशा बांगरे ने अपने पत्र में बताया है कि उनको परिस्थितिवश नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरना पड़ा था और वे इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

निशा बांगरे ने मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके प्रति शासन सहानुभूति दिखाए और उनको फिर से नौकरी में वापस ले लिया जाए.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

आपको बता दें हाल ही में निशा बांगरे को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता का पद दिया है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा