कब है भाई दूज? जानें तिलक लगाने का मुहूर्त और सही तरीका

26Mar 2024

credit: pexels

भाई दूज साल का त्योहार साल में दो बार आता है. एक बार दिवाली के बाद और दूसरा होली के बाद मनाया जाता है. 

credit: pexels

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज मनाया जाता है. 

credit: pexels

इस साल होली भाई दूज 27 मार्च, बुधवार को मनाया जाएगा. 

credit: pexels

इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं. 

credit: pexels

बहनें इस दिन अपने भाइयों का टीका करके उनके जीवन से सभी कष्टों और परेशानियों को मुक्त करने की कामना करती हैं. 

credit: pexels

होली भाई दूज की तिथि इस बार 26 मार्च को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी.

credit: pexels

इस तिथि का समापन 27 मार्च को शाम 5 बजकर 6 मिनट पर होगा. 

फोटो- AI

उदयातिथि के अनुसार, होली भाई दूज 27 मार्च को ही मनाई जाएगी. 

फोटो- AI

पहला मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक, दूसरा मुहूर्त- दोपहर 3 बजकर 31 मिनट से शाम 5 बजकर 4 मिनट तक है. 

फोटो- AI