कितनी है ग्वालियर के सिंधिया स्कूल की फीस? जहां से निकले हैं सलमान-अरबाज जैसे सितारे

5 jan 2023

फोटो- Scindia School की Site से

देश के खासे प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूलों में सिंधिया स्कूल की एक अलग पहचान है.

फोटो- Scindia School की Site से

इस स्कूल की स्थापना 19वीं सदी में एच एच महाराज माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी.

फोटो- Scindia School की Site से

ग्वालियर के किले के पास हरे-भरे वातावरण में स्कूल बिल्डिंग है. स्कूल 100 एकड़ से अधिक एरिया में फैला हुआ है

फोटो- Scindia School की Site से

ये स्कूल लड़कों के लिए टॉप रेजिडेंशियल स्कूलों में से एक है, जहां से फिल्म एक्टर सलमान खान ने भी पढ़ाई की है.

फोटो- Scindia School की Site से

सिंधिया स्कूल की वेबसाइट के अनुसार भारतीय छात्रों के लिए फीस 13, 25,000 रुपए हैं.

फोटो- Scindia School की Site से

इसके अलावे व्यक्तिगत खर्चे अलग होते हैं, विदेशी छात्रों के लिए अलग चार्ज होता है.

फोटो- Scindia School की Site से

यहां सेना के लोगों को यहां फीस में छूट दी जाती है, इन्हें फीस के रूप में 8,50,000 रुपए देने होते हैं. 

फोटो- Scindia School की Site से