मैं गांव से हूं ये मेरी सबसे बड़ी ताकत...दिल जीत लेगी 12th फेल IPS मनोज शर्मा की ये बात

6 अप्रैल 2024

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

12th फेल मूवी के बाद से IPS मनोज शर्मा सुर्खियों में हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

मनोज के संघर्ष की कहानी के साथ-साथ उनकी बातें भी लोगों को मोटिवेट करती हैं.

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

बच्चों के जीवन और उनकी पढ़ाई के बारे में मनोज शर्मा ने अपने विचार बताए हैं. 

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

वे कहते हैं, हमारे पेरेंट्स को 96, 95, 98 परसेंट वाला बच्चा चाहिए, उससे नीचे वाला नहीं चाहिए.

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

हमने बच्चों को ऐसी होड़ में डाल दिया है कि देखकर दर्द होता है.

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

IPS मनोज शर्मा कहते हैं, "मेरी सबसे बड़ी ताकत है, कि मैं गांव से हूं."

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

मेरे गांव में एक हजार लोग हैं. मैं एक हजार लोगों की पूरी फैमिली को जानता हूं.

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

मुझे पता है मेरे गांव में किसके घर में कौन सी सब्जी सबसे अच्छी बनती है. कौन सी चाची बैंगन सब्जी अच्छी बनाती है.

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

बच्चों को लाइफ में अनुभव लेने दीजिए. सिर्फ पढ़ाई ही पढ़ाई से सबकुछ नहीं होता.

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा

आजकल हम अपने बच्चों को सब्जी तक नहीं लेने जाने देते. इतना प्रोटेक्ट करके रखे हुए हैं.

Credit: मनोज शर्मा/ इंस्टा