जॉब से Resign देने से पहले जरूर कर लें ये काम, वर्ना होंगे परेशान

26 March 2024

करियर में  ग्रोथ करने के लिए व्यक्ति नौकरी बदलता है.

इसके लिए व्यक्ति रेजिग्नेशन लेटर देता है. एक बार रेजिग्नेशन लेटर देने के बाद व्यक्ति को नोटिस पीरियड सर्व करना होता है.

नोटिस पीरियड के दौरान व्यक्ति को कुछ काम कर लेने चाहिए. जिससे आपको आगे चलकर किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

कंपनी छोड़ने से पहले अपनी तीन महीने की सैलरी स्लिप जरूर निकाल लें. इससे आप न सिर्फ अपनी इन हैंड सैलरी जान सकते हैं, बल्कि पीएफ कंट्रीब्यूशन की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

तीन महीने की सैलरी स्लिप

कंपनी छोड़ते ही आपकी कंपनी आईडी को बंद कर दिया जाता है. इसलिए जरूरी है कि लास्ट डे से पहले ही अपनी सैलरी स्लिप जरूर निकाल लें.

दूसरी कंपनी को जॉइन करने से पहले अपनी पहली कंपनी से अपना यूएएन नंबर और डिटेल्स जरूर मांग लें.

यूएएन नंबर और डिटेल्स

बता दें कि यूएएन नंबर से आपके पीएफ और इससे जुड़ी तमाम जानकारी आसानी मिल जाएगी. वहीं, अपने PF अकाउंट में निजी जानकारी को अपडेट रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है.

रेजिग्नेशन देने से पहले प्रमोशन और इंक्रीमेंट के ई-मेल्स को निकालकर रख लें.

प्रमोशन या इंक्रीमेंट के ई-मेल्स

कंपनी छोड़ने के बाद आपको फुल एंड फाइनल अमाउंट बाद में मिलता है. ऐसे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप कंपनी छोड़ने से पहले ही HR और फाइनेंस के नंबर और ईमेल ID अपने पास रख लें.

HR और फाइनेंस के नंबर और ईमेल ID